

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच आज 20 सितंबर, शनिवार को जारी वनडे सीरीज का तीसरा मैच, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरे महिला वनडे मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवरों में 412 रनों के टीम स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 138, जाॅर्जिया वाॅल ने 81, एलिस पैरी ने 68 और एश्ले गार्डनर ने 39 रनों की शानदार पारी खेली।
दूसरी ओर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अरुंधती रेड्डी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। इसके अलावा दीप्ति शर्मा व रेणुका सिंह ठाकुर को 2-2 और क्रांती गौड़ व स्नेह राणा को 1-1 विकेट मिला।
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

