
Team India (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही जल्द श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। टीम इंडिया इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। भारत के इस दौरे के शुरुआत 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से होगी।
हालांकि, भारत के इस दौरे के शुरू होने से पहले मैन इन ब्लू के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जा पाएंगे। तो वहीं इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अस्थायी व्यवस्था करते हुए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से जुड़े साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) को इस दौरे के लिए टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि मोर्कल के भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी बनने की औपचारिकता लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस वजह से वह टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाएंगे।
हालांकि, सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उनके भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ने की पूरी संभावना है। तो वहीं मोर्कल के इस समय टीम से ना जुड़ पाने की वजह के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे।
बहुतुले गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे, और इस बात की संभावना है कि अभिषेक नायर और Ryan ten Doeschate से कोई एक इस दौरे पर सहायक कोच की भूमिका में नजर आएगा।
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का फुल शेड्यूल:
पहला टी20: 27 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टी20: 28 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा टी20: 30 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पहला वनडे: 2 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
दूसरा वनडे: 4 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
तीसरा वनडे: 7 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

