
Kensington Oval, Bridgetown, Barbados (Photo Source: Getty Images)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बारबाडोस में 29 जून को बारिश के पूर्वानुमान है। इस मैदान पर अब तक टूर्नामेंट के 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से एक मैच बारिश की वजह से रद हो गया था। अब सभी के मन में ये सवाल है कि, इस मैच के दौरान कितने प्रतिशत बारिश के चांसेस हैं।
IND vs SA: Final के दौरान कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम?
बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो यहां AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से लेकर 9 बजे तक बारिश होने के 50 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं इसके बाद जब वहां पर सुबह 10:30 बजे मैच शुरू होना है तो उस समय बारिश होने की संभवना 30 प्रतिशत के आसपास है।
हालांकि एक बजे के बाद फिर से बारिश होने का चांस 50 फीसदी के आस पास तक बढ़ जाएगी। आईसीसी की तरफ से फाइनल मुकाबले में खराब मौसम को देखते हुए 190 मिनट एक्सट्रा टाइम भी दिया गया है। वहीं यदि इस मैच नहीं हो पाता है तो फिर रिजर्व डे पर इसे पूरा कराया जाएगा।
IND vs SA: Final मैच के दौरान हर घंटे ऐसा रहेगा मौसम बारबाडोस के स्थानीय समयानुसार
सुबह 10 बजे (टॉस के समय) – 29 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय शाम 7:30)
सुबह 11 बजे – 29 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 8:30)
दोपहर 12 बजे – 35 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 9:30)
दोपहर 1 बजे – 51 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 39 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 10:30)
दोपहर 2 बजे – 47 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 37 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 11:30)
दोपहर 3 बजे – 40 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में देर रात 12:30 )
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

