
Kensington Oval, Bridgetown, Barbados (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल यानी, शनिवार 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। बारबडोस के समय के मुताबिक फाइनल मैच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा, वहीं भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, बारबाडोस में 29 जून को बारिश के पूर्वानुमान है। ऐसे में फैंस के मन में कई तरह के सवाल हैं। सबसे पहला सवाल तो ये है कि क्या भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे है? अगर मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो कौन सी टीम विनर होगी? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
IND vs SA: Final मैच के दौरान कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम?
बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो यहां AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से लेकर 9 बजे तक बारिश होने के 50 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं इसके बाद जब वहां पर सुबह 10:30 बजे मैच शुरू होना है तो उस समय बारिश होने की संभवना 30 प्रतिशत के आसपास है।
हालांकि एक बजे के बाद फिर से बारिश होने का चांस 50 फीसदी के आस पास तक बढ़ जाएगी। आईसीसी की तरफ से फाइनल मुकाबले में खराब मौसम को देखते हुए 190 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया है। वहीं यदि इस मैच नहीं हो पाता है तो फिर रिजर्व डे पर इसे पूरा कराया जाएगा।
क्या IND vs SA: फाइनल के लिए रिजर्व डे है?
टी-20 वर्ल्ड कप के इस खिताबी मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। अगर 29 जून को मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो 30 जून को इस मुकाबले को खेला जाएगा। हालांकि रिजर्व डे के भी दिन बारिश के पूर्वानुमान है? अगर ये फाइनल रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका अभी तक इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

