Skip to main content

ताजा खबर

IND vs SA 2025: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, तीसरे वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज से भी बाहर हुए ये 2 खिलाड़ी 

Nandre Burger (Image Credit- Twitter X)
Nandre Burger (Image Credit- Twitter X)

भारत दौरे पर मौजूद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि आज 6 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम से दो खिलाड़ी इंजरी की वजह से हिस्सा नहीं ले रहे हैं। साथ ही ये खिलाड़ी इस वनडे मैच के साथ-साथ, 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।

प्रोटियाज के प्रीमियर युवा फास्ट बाॅलर नांद्रे बर्गर और बाएं हाथ के बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी को रायुपर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मांशपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। इस वजह से वह ना सिर्फ तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं, बल्कि उन्हें टी20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा है। बर्गर इंजरी की वजह से रायुपर में वनडे में अपने कोटे के पूरे ओवर गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। स्टैंड इन कप्तान एडेन मार्करम को उनके कोटे के ओवर फेंकने पड़े थे।

साथ ही रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी में टोनी डी जोर्जी को हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर होना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों का शुक्रवार को स्कैन हुआ, जिसमें उनकी चोटों की गंभीरता की पुष्टि हुई और उन्हें अंतिम वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है।

हालांकि, अभी तक साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट ने टोनी डी जोर्जी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। लेकिन बर्गर के रिप्लेसमेट के तौर पर प्रोटियाज ने लूथो सिंपला को टीम में शामिल किया है।

सीरीज लगी है दांव पर

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज विशाखापत्तनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में सीरीज दांव पर लगी है। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की है। इस लिहाज ये तीसरे वनडे मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी।

साथ ही अगर साउथ अफ्रीका ने यह सीरीज जीती, तो वह पाकिस्तान के बाद 38 साल बाद भारत को घर पर टेस्ट सीरीज के साथ-साथ वनडे सीरीज हराने वाली दूसरी टीम बन सकती है। भारत को घर पर आखिरी बार पाकिस्तान ने 1986/87 में 2-1 से टेस्ट और 5-1 से वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी थी।

আরো ताजा खबर

AUS vs ENG 2nd Test, Day 3: स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 134/6, ऑस्ट्रेलिया से 43 रन पीछे

ऑस्ट्रेलिया ने डिनर के बाद शानदार बॉलिंग दिखाई और ब्रिस्बेन में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड को 134/6 पर रोक दिया। मेहमान टीम 43...

6 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA: डिकाॅक के शतक के बावजूद तीसरे वनडे में सिर्फ 270 रन ही बना पाई साउथ अफ्रीका विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए...

IND vs SA: डिकाॅक के शतक के बावजूद तीसरे वनडे में सिर्फ 270 रन ही बना पाई साउथ अफ्रीका

IND vs SA 3rd ODI (Image Credit- Twitter X) विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व...

SM Trends: 6 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के दूसरे मैच में आज 6 दिसंबर को तीसरे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने...