
IND vs SA 2025: Hardik Pandya (image via getty)
दो महीने की चोट के बाद इंडियन क्रिकेट टीम में हार्दिक पांड्या की शानदार वापसी ने एक बार फिर उनकी हिम्मत और मेंटल ताकत को दिखाया है। 32 साल के इस ऑलराउंडर ने पहले टी20आई में साउथ अफ्रीका पर भारत की 101 रन की शानदार जीत में मैच जिताने वाला रोल निभाया, जिसमें उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए और बॉलिंग में 1/16 विकेट लिए।
पांड्या का परफॉर्मेंस सिर्फ उनके स्किल का ही नहीं, बल्कि उनके माइंडसेट का भी सबूत था, जिसका क्रेडिट वह चोट की वजह से खुद पर शक के पलों का सामना करने के बाद मजबूत और बेहतर वापसी करने में देते हैं।
इसका बहुत सारा क्रेडिट अपनों को जाता है: पांड्या
पांड्या ने बीसीसीआई टीवी पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मेरा माइंडसेट सच में ज्यादा मजबूत, बड़ा और बेहतर होकर वापस आने का था। चोटें आपको मेंटली टेस्ट करती हैं और साथ ही, यह बहुत सारे डाउट्स भी पैदा करती हैं… और इसका बहुत सारा क्रेडिट अपनों को जाता है।”
पांड्या ने कहा, “मैं मजबूती से खड़ा रहा, मैंने बहुत सी चीजें अच्छे से कीं और इससे मुझे और भी ज्यादा कॉन्फिडेंट बनने, खुद पर भरोसा करने और अपनी स्किल्स पर सच में भरोसा करने में मदद मिली… मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर खुद पर सच में भरोसा है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर आपको खुद पर भरोसा नहीं है, तो दूसरे आप पर कैसे भरोसा करेंगे।” पांड्या दो महीने में भारत के टी20 वर्ल्ड कप कैंपेन में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
पांड्या अपनी वापसी का क्रेडिट पॉजिटिव सोच बनाए रखने और अपनों से सपोर्ट पाने को देते हैं। एक साफ इंटरव्यू में, उन्होंने अंदर के कॉन्फिडेंस और खुद के प्रति सच्चे रहने की अहमियत पर जोर दिया, और कहा, “मैं अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजों को सच में बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताता। यह कभी दूसरे इंसान के बारे में नहीं होता, यह कभी इस बारे में नहीं होता कि दूसरे क्या सोचते हैं या दूसरे क्या समझते हैं। यह हमेशा इस बारे में होता है कि मैं अंदर से कैसा महसूस करता हूं।”
ICC ODI Rankings: दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, रोहित शर्मा टॉप पर बरकरार
‘मुझे पता था वो एक दिन’ रोहित शर्मा द्वारा वनडे विश्व रिकॉर्ड तोड़ने पर शाहिद अफरीदी का पहला रिएक्शन आया सामने
IND vs SA 2025: ‘ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है’ – हार्दिक पांड्या से प्रभावित हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज
SM Trends: 10 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

