
IND vs SA 2025: Marco Jansen (image via getty)
मार्को यानसन ने 24 नवंबर, 2025 को इतिहास रच दिया। वे भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच में हाफ-सेंचुरी बनाने और छह विकेट लेने वाले पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर बने। 25 साल के इस ऑलराउंडर ने गुवाहाटी टेस्ट में शानदार स्किल्स दिखाईं।
उन्होंने साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग में 91 गेंदों पर 93 रन बनाए और फिर भारत की पहली इनिंग में 19.5 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट लेकर भारतीय बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया।
यानसन ने सोमवार को सुबह के सेशन में ध्रुव जुरेल को आउट करके अपना विकेट खाता खोला, और चाय के बाद के सेशन में, उन्होंने ऋषभ पंत (7), नीतीश कुमार रेड्डी (10) और रवींद्र जडेजा (6) को आउट किया।
यानसन ने तीसरे दिन के खेल के तीसरे सेशन में कुलदीप यादव को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए। कुलदीप 134 गेंदों पर 19 रन बनाकर 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एडेन मार्करम को कैच दे बैठे।
उनका छठा विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में आया। दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज 17 गेंदों पर 5 रन बनाने के बाद विकेटकीपर काइल वेरेन को कैच दे बैठे।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की
यानसन ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की – सात छक्के, जो शाहिद अफरीदी के 2006 में लाहौर में किए गए प्रदर्शन के बराबर है। इस पारी ने यानसन को टेस्ट में इतने छक्के लगाने वाले नौवें या उससे नीचे के नंबर के पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भी बना दिया, जो डेब्यू पर टिम साउथी के नौ छक्कों के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
इस शानदार ऑल-राउंड परफॉर्मेंस ने यानसन को सिर्फ एक और साउथ अफ्रीकी, निकी बोजे के साथ एलीट कंपनी में ला खड़ा किया, जिन्होंने इससे पहले 2000 में भारतीय जमीन पर एक टेस्ट मैच में पांच विकेट और हाफ सेंचुरी बनाई थी।
दक्षिण अफ्रीका 314 रन से आगे
गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन भी दबदबा बनाए रखा और भारत पर 314 रन की बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर आउट कर दिया, जिससे पहली पारी में 288 रन की बढ़त मिली, और स्टंप्स तक स्कोर 26/0 हो गया।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

