
Team India (Image Credit- Twitter/X
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे टेस्ट में भी अपना दबदबा कायम रखा है और फिलहाल मुकाबले में बहुत आगे हैं।
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों के निराशाजनक प्रदर्शन पर आलोचना की। भारत की यह पारी, जिसमें टीम 201 के टोटल पर धराशाही हो गयी, उसे शास्त्री द्वारा “बेहद साधारण” बताया गया।
ऑन एयर शास्त्री की आलोचना का समर्थन पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ शॉन पोलॉक ने भी किया। पोलॉक ने कुछ बल्लेबाज़ों के आउट होने के तरीके को “कमज़ोर” बताया। उन्होंने कहा कि ये विकेट्स शानदार गेंदबाज़ी से नहीं, बल्कि ख़राब शॉट चयन के कारण उपहार में दी गई हैं। अनुशासित दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण के सामने मेज़बान टीम का दबाव स्पष्ट नज़र आ रहा था।
भारतीय बल्लेबाज़ी रही कमज़ोर
विकेटों का गिरना उन ग़लतियों से शुरू हुआ जिन्हें आसानी से टाला जा सकता था। केएल राहुल ने केशव महाराज की एक वाइड गेंद का पीछा किया और गेंद बल्ले के किनारे से लगकर स्लिप्स में चली गई। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, अर्धशतक बनाने के बावजूद, एक धीमी गेंद को सीधे शॉर्ट थर्ड मैन के हाथों में मारकर आउट हो गए।
दूसरी तरफ साई सुदर्शन ने साइमन हार्मर की एक सामान्य गेंद को खींचकर मिडविकेट पर कैच दे दिया। वहीं ध्रुव जुरेल ने मार्को मार्को यान्सेन की एक बाहर जाती गेंद को मिड-ऑन पर खींचकर मार दिया, जो ख़राब शॉट चयन का परिणाम था। शॉन पोलॉक ने ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर भी आश्चर्य व्यक्त किया। पंत क्रीज से बाहर निकलकर “पुराने तरीके का स्लॉग” मारने का प्रयास कर रहे थे, परन्तु गेंद, बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर के पास गयी।
दक्षिण अफ्रीका के विशाल 489 रनों के जवाब में भारत पूरी पारी में संघर्ष करते हुए नज़र आया। केवल जायसवाल (58) और वॉशिंगटन सुंदर (48) ही कुछ हद तक प्रतिरोध दिखा पाए। मार्को जानसेन लगातार बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 6/48 के साथ सबसे सफल रहे, जबकि हार्मर ने भी तीन विकेट लिए।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

