
Kagiso Rabada (Image credit Twitter – X)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा को गुवाहाटी में होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। रबाड़ा पहले टेस्ट में भी नहीं खेले थे, क्योंकि वह अपनी पसलियों में लगी स्ट्रेस इंजरी से पूरी तरह उबर नहीं पाए थे।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि रबाडा अब शेष दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। मेडिकल टीम की निगरानी में उनकी चोट की लगातार जांच की जा रही थी, लेकिन प्रभावित हिस्से में जारी असहजता के कारण उन्हें सीरीज से हटाने का फैसला लिया गया। यह भी बताया गया कि रबाडा अपना चार हफ्तों का शुरुआती पुनर्वास कार्यक्रम पूरा करेंगे और दूसरे टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे।
रबाड़ा का बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ टेस्ट नहीं, बल्कि नवंबर और दिसंबर में होने वाली तीन वनडे और पांच टी20आई सीरीज के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है।
रबाड़ा को 11 नवंबर को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, रबाड़ा को 11 नवंबर को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद से उन्होंने प्रैक्टिस में एक भी गेंद नहीं फेंकी है। गुवाहाटी में भी उन्होंने कोई प्रशिक्षण सत्र नहीं लिया, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। वहीं, टीम ने उनके स्थान पर लुंगी एनगिडी को दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल किया है।
पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने 30 रन से जीत दर्ज की थी। स्पिनर साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दोनों पारियों में कुल आठ विकेट (4/30 और 4/21) लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। भारत 124 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा और पूरी टीम सस्ते में ढह गई।
गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 27 नवंबर से 19 दिसंबर तक तीन वनडे और पांच टी20आई मुकाबले खेले जाएंगे।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

