
IND vs SA 2025: Gautam Gambhir (image via getty)
साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रन से हराकर सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी हार थी। गुवाहाटी स्टेडियम में भारत की शर्मनाक टेस्ट सीरीज हार के बाद गुस्साए फैंस ने गौतम गंभीर के सामने “गौतम गंभीर हाय हाय” के नारे लगाए।
यह हार भारत के टेस्ट इतिहास का एक और शर्मनाक चैप्टर है क्योंकि यह रनों के मामले में उनकी सबसे बड़ी हार थी। यह 25 सालों में भारत में साउथ अफ्रीका की पहली सीरीज जीत थी।
देखें वायरल वीडियो
🚨: Angry Fans chanted “Gautam Gambhir Hay Hay” in front of Gautam Gambhir after India’s embarrassing Test series loss at Guwahati stadium. pic.twitter.com/7gq4T1lq8j
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 26, 2025
गुवाहाटी में 408 रन से हार के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने जोर देकर कहा कि उनकी किस्मत का फैसला करना बीसीसीआई की जिम्मेदारी है, उनकी अपनी नहीं। उन्होंने अपनी पिछली कामयाबियों का जिक्र किया, जिसमें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत और इंग्लैंड में 2-2 से कड़ा मुकाबला ड्रॉ शामिल है, जो उनकी काबिलियत का सबूत है।
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में इस काम के लिए सही आदमी हैं, और जवाब में उन्होंने कहा, “मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है। लेकिन मैं वही आदमी हूं जिसने आपको इंग्लैंड में नतीजे दिलाए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कोच था।”
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
बुधवार (26 नवंबर) को गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका से 408 रन से हारने के बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम ने अभी तक चार मैच जीते हैं, चार हारे हैं और एक ड्रॉ खेला है। 0-2 से सीरीज स्वीप के साथ ही भारत की इस विश्व टेस्ट चैंपियन कैंपेन में पहली सीरीज हार भी हुई।
साउथ अफ्रीका चार मैचों में 36 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है, और इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक सिर्फ एक बार हारा है। ऑस्ट्रेलिया अपने चारों मैच जीतकर टेबल में टॉप पर बना हुआ है।
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला

