

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। लेकिन इसी बीच उनके पुराने साथी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना गंभीर के समर्थन में सामने आए हैं।
रैना ने कहा कि गंभीर बेहद मेहनती हैं और उन्होंने इस साल भारत को चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है। उनका कहना है कि हार का पूरा दोष कोच पर डालना गलत है, क्योंकि मैदान पर प्रदर्शन तो खिलाड़ियों को ही करना होता है।
रैना ने कहा – गौतम भैया ने बहुत मेहनत की है और उनकी कोई गलती नहीं है। खिलाड़ियों को ही अच्छा खेलना होगा। उनके अंडर हमने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बेहतरीन खेला है और कई बड़ी ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कोच सिर्फ सलाह, मार्गदर्शन और सपोर्ट दे सकता है, लेकिन रन और विकेट तो खिलाड़ियों को ही बनाने होते हैं।
गंभीर की कोचिंग पर बढ़ता दबाव
गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भारत को पहले ही झटका लगा था जब पिछले साल टीम को न्यूजीलैंड ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत 25 साल में पहली बार घर में टेस्ट सीरीज हारने की कगार पर है।
रैना ने खिलाड़ियों को दी जिम्मेदारी
सुरेश रैना ने कहा कि खिलाड़ी अगर किसी चीज से जूझ रहे हैं, तो उन्हें कोच से खुलकर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा अगर खिलाड़ियों को कोई दिक्कत है, तो उन्हें कोच से बताना चाहिए। जब खिलाड़ी अच्छा करते हैं तो कोच की तारीफ होती है, लेकिन जब टीम अच्छा नहीं खेलती, तो कोच को हटाने की बात नहीं होनी चाहिए।
रैना ने गौतम गंभीर के बारे में कहा कि वह भारतीय क्रिकेट से बेहद प्यार करते हैं और देश के लिए शानदार योगदान दे चुके हैं। इसलिए खिलाड़ियों को भी गंभीर के प्रयासों का सम्मान करते हुए मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। मैंने गौतम भैया के साथ खेला है, वर्ल्ड कप जीता है। उन्होंने देश के लिए बहुत किया है। अब जिम्मेदारी खिलाड़ियों की है कि वे अच्छा खेल दिखाएं, रैना ने कहा।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

