

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले टी20आई में ऑलराउंडर के प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या के ओवरऑल असर की तारीफ की है। एशिया कप में क्वाड्रिसेप्स इंजरी के बाद भारतीय सेटअप में वापसी करते हुए, हार्दिक ने 9 दिसंबर को प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया।
चोपड़ा ने बताया कि हार्दिक अपने टीम के साथियों की तुलना में बैटिंग में ज्यादा कम्फर्टेबल दिखे। मशहूर कमेंटेटर ने बैटिंग में हार्दिक की जबरदस्त हिटिंग काबिलियत की भी तारीफ की।
उसकी हिटिंग की क्वालिटी किसी से कम नहीं है: चोपड़ा
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “आपको अचानक एहसास होता है कि यह लड़का इस टीम में कितना जरूरी है। हार्दिक असल में वो करता है जो हमारे देश में बहुत कम खिलाड़ी कर सकते हैं। अगर हम इस मैच की बात करें, तो हर कोई स्ट्रगल कर रहा था। हालांकि, वह आया और केशव महाराज को दो छक्के मारे। एनरिक नॉर्किया की धुनाई हो गई। आपको अचानक लगता है कि यह लड़का एक अलग लेवल पर है। उसकी हिटिंग की क्वालिटी किसी से कम नहीं है।”
उन्होंने कहा, “बेशक, वह नई गेंद से भी बॉलिंग करता है। हालांकि, आप अर्शदीप और बुमराह से यह काम करवा सकते हैं, लेकिन आप इस नंबर पर किसी और से बैटिंग नहीं करवा सकते। ऐसा कोई बैटर नहीं है। यह किसी और की बुराई नहीं है। शिवम दुबे अच्छे शॉट मारते हैं, जितेश शर्मा भी यह काम कर सकते हैं, और कुछ और भी हो सकते हैं, लेकिन जब हार्दिक बैटिंग करते हैं, तो सिर्फ वही बैटिंग करते हैं।”
हार्दिक ने सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने शाम को टॉस हारने के बाद 175/6 का स्कोर बनाया। उनकी जबरदस्त पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल थे।
उनका छठा टी20आई अर्धशतक जीत के साथ आया, जिसमें भारत ने 101 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया। मेजबान टीम को उम्मीद होगी कि हार्दिक सीरीज के बाकी मैचों में भी इसी लय को जारी रखेंगे।
पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो
10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ICC ODI Rankings: दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, रोहित शर्मा टॉप पर बरकरार
‘मुझे पता था वो एक दिन’ रोहित शर्मा द्वारा वनडे विश्व रिकॉर्ड तोड़ने पर शाहिद अफरीदी का पहला रिएक्शन आया सामने 

