

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मैच की शुरुआत से ही यह पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को ही काफी मदद दे रही है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में भारी मुश्किलें हुईं। उछाल में अनियमितता, अचानक तेज टर्न और गेंद का नीचे रह जाना इस पिच की मुख्य समस्याएं रहीं।
दो दिनों में 24 विकेट गिर चुके हैं और पहली तीनों बारियों में कोई भी टीम 200 रन तक नहीं पहुंच पाई। इस वजह से सोशल मीडिया और क्रिकेट विशेषज्ञों ने ईडन की पिच की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। माइकल वॉन ने इसे भयानक पिच बताया, जबकि हरभजन सिंह ने इसे RIP टेस्ट क्रिकेट कहकर निशाना साधा। भारत को खेल के तीसरे दिन ही 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
इन तीखी आलोचनाओं के बाद लोगों ने पिच के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी और बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया। लेकिन CAB अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने क्यूरेटर का बचाव करते हुए बड़ा खुलासा किया।
गांगुली ने बताया कि पिच वैसी ही तैयार की गई थी जैसी भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मांगी थी। उन्होंने कहा पिच वही है जो भारतीय टीम चाहती थी। जब चार दिनों तक पिच पर पानी नहीं डाला जाता, तो यही होता है। इसके लिए क्यूरेटर को दोष नहीं दिया जा सकता।
यह बयान इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि कुछ दिन पहले क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट ने उनसे रैंक टर्नर या खास तरह की पिच का कोई आग्रह नहीं किया है।
मैच की स्थिति की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 159 रन पर सिमट गया, जिसमें बुमराह ने पांच विकेट लिए। जवाब में भारत ने 189 रन बनाए। तीसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 153 रन ही बना पाया। भारत को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला है, जिसके जबाव में भारतीय टीम सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट गई।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

