
Shubman Gill (Image credit Twitter – X)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल का फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गिल के लगातार खराब प्रदर्शन पर खुलकर चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि अगर गिल आखिरी दो मैचों में भी रन नहीं बना पाए, तो टीम मैनेजमेंट को उनके टी20 टीम में स्थान पर फैसला लेना होगा। लेकिन यह फैसला आसान नहीं होगा, क्योंकि गिल इस समय टीम के उप-कप्तान हैं और टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो महीने बाकी हैं।
धर्मशाला में खेले गए मैच में गिल ने सिर्फ 28 रन बनाए, वो भी एक रन प्रति गेंद की धीमी पारी। एशिया कप से टी20 टीम में वापसी के बाद से गिल का प्रदर्शन खास नहीं रहा है।
15 मैचों में उन्होंने 291 रन बनाए हैं, औसत करीब 24 का और स्ट्राइक रेट लगभग 137 रहा है। मौजूदा दक्षिण अफ्रीका सीरीज में तो हालात और भी खराब हैं, जहां तीन पारियों में उनके सिर्फ 32 रन बने हैं।
उप-कप्तान गिल पर फैसला मुश्किल: अश्विन
अपने यूट्यूब शो ऐश की बात में अश्विन ने कहा कि उप-कप्तान को टीम से बाहर करना बहुत मुश्किल फैसला होता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर गिल को हटाना पड़ा तो यह कितना सही लगेगा, खासकर जब संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हों। हालांकि, अश्विन ने यह भी कहा कि गिल को पूरी सीरीज में एक फेयर मौका मिलना चाहिए। अगर पांचों मैचों में रन नहीं आते, तभी कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए।
अश्विन ने यह भी साफ कहा कि गिल को सिर्फ रन बनाने के लिए धीमी बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए। टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट बहुत अहम है और कम गति से रन बनाना टीम के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
इसके अलावा अश्विन ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की तारीफ की, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की जगह खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। अश्विन का मानना है कि अगर इस गेंदबाजी आक्रमण में बुमराह भी शामिल हों, तो भारत किसी भी टीम को कम स्कोर पर रोक सकता है।
अंत में अश्विन ने टीम मैनेजमेंट को सलाह दी कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत को अपने सबसे अच्छे गेंदबाज़ों के साथ उतरना चाहिए। बल्लेबाजी में थोड़ी जिम्मेदारी बढ़े, लेकिन गेंदबाजी को ताकत बनाकर ही टीम को आगे बढ़ना चाहिए।
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

