
IND vs SA 1st Test (Image Credit- Twitter X)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज 14 नवंबर, शुक्रवार से कोलकाता के ऐतिहासक ईडन गार्डन्स मैदान पर शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। और इसके बाद भारत की कमाल की गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 159 रनों पर सिमट गई है।
तो वहीं, मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज व याॅर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हाॅल अपने नाम किया। बुमराह ने 14 ओवरों में 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
भारतीय गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज ढेर
मुकाबले में प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सलामी बल्लेबाजी करने आए एडेन मार्करम व रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर, टीम को एक मजबूत शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।
वियान मुल्डर ने 24 रनों को योगदान दिया, तो टोनी डी जोर्जी ने 24 रन जोड़े। हालांकि, कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ 3 रनों के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव के खिलाफ कैच आउट हुए। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स 74 गेंदों में 15* रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, अनुभवी व याॅर्कर स्पेशलिस्ट बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए, जो बुमराह के टेस्ट क्रिकेट करियर का 16वां पांच विकेट हाॅल था। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज व कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा अक्षर पटेल के हाथ एक सफलता लगी।
मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका – एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
दिल्ली के विजय हजारे ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड में विराट कोहली और ऋषभ पंत शामिल, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs SA: रोहित-कोहली को वनडे सीरीज जीतने का क्रेडिट मिलना चाहिए था: राॅबिन उथप्पा
IND vs SA 2025, 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
IND vs SA 2025, 2nd T20I: भारत को मिला 214 रन का टारगेट, क्विंटन डी कॉक ने बनाए 90 रन

