
Morne Morkel (Image credit Twitter – X)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि दोनों खिलाड़ी 2027 ODI विश्व कप तक खेल सकते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी, जिसमें रोहित और कोहली एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे। मॉर्कल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि रोहित और कोहली फिटनेस पर ध्यान देते रहें और कड़ी मेहनत जारी रखें, तो कोई कारण नहीं है कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा न बन सकें।
उन्होंने अनुभव को क्रिकेट में अनमोल बताते हुए कहा – रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी बहुत गुणवत्ता वाले हैं। जब तक वे फिटनेस बनाए रखते हैं और मेहनत करते रहते हैं, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने बड़े टूर्नामेंट जीते हैं, दबाव में खेलना जानते हैं। अगर वे शारीरिक रूप से फिट हैं, तो निश्चित रूप से वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मॉर्कल ने यह भी स्वीकार किया कि अपने करियर के दौरान रोहित और विराट को गेंदबाजी करना उनके लिए बेहद मुश्किल रहा। मैंने उनके खिलाफ कई मैच खेले हैं। मैं मानता हूं कि उनकी बल्लेबाजी के सामने गेंदबाजों की नींद उड़ जाती है। मैं खुद रातों की नींद खो चुका हूं जब मुझे इनके खिलाफ गेंदबाजी करनी होती थी।
व्हाइट-बॉल सीरीज को लेकर उत्साह
टेस्ट सीरीज 0-2 से हारने के बाद मॉर्कल ने माना कि परिणाम निराशाजनक रहा, लेकिन अब टीम का ध्यान सफेद गेंद क्रिकेट पर है। उन्होंने कहा कि रोहित और विराट की वापसी से टीम में ऊर्जा आएगी।
मॉर्कल ने कहा – यह दो हफ्ते हमारे लिए निराशाजनक रहे, लेकिन अब हमने सोच-विचार कर आगे बढ़ने का फैसला किया है। व्हाइट-बॉल टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और रोहित-विराट की वापसी से टीम और मजबूत होगी। आने वाले मैचों को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की फिटनेस और अनुभव को देखते हुए, मॉर्कल मानते हैं कि वे 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, बशर्ते वे मेहनत जारी रखें।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

