
Gautam Gambhir, Shubman Gill and Parth Jindal (Image Credit- Twitter/X)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला कल, 6 दिसंबर को समाप्त हुई। केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम ने यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। श्रृंखला का अंतिम मुकाबला पूरी तरह भारत के पक्ष में रहा, जहाँ भारत ने 9 विकेटों से यह मैच जीता। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के अर्धशतक के कारण टीम ने यह टोटल केवल 39.5 ओवरों में हासिल कर लिया।
मैच के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से मिली हार के बाद टीम प्रबंधन की आलोचना करने वालों पर तीखा हमला बोला है। गंभीर ने विशेष रूप से दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल को निशाना बनाया, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से टीम चयन और कोचिंग रणनीति पर सवाल उठाए थे।
इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली के मालिक ने स्प्लिट कोचिंग का सुझाव दिया था। गंभीर ने इस आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हार के लिए कोई बहाना नहीं देंगे, लेकिन उन्होंने टेस्ट सीरीज के खराब परिणाम के लिए कप्तान शुभमन गिल की चोट को मुख्य कारण बताया।
गिल की चोट को बताया हार का मुख्य कारण
गंभीर ने आलोचना करने वालों को ‘अपनी सीमा में रहने’ की सख्त नसीहत दी। उन्होंने कहा, “बहुत से लोग बहुत कुछ कह रहे हैं, जैसे एक आईपीएल मालिक ने स्प्लिट कोचिंग का सुझाव दिया है, लेकिन लोगों को अपने डोमेन से बाहर नहीं जाना चाहिए।” सलामी बल्लेबाज और कप्तान गिल पहले टेस्ट की दूसरी पारी में गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और चोट के चलते दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए।
गंभीर ने जोर देकर कहा कि टीम को उस समय झटका लगा जब उन्हें अपने कप्तान के बिना खेलना पड़ा। उन्होंने कहा, “हम अपने कप्तान के बिना खेले। वह दोनों पारियों में नहीं खेले और यही एकमात्र अंतर था। जब आप परिवर्तन के दौर से गुजर रहे होते हैं और आप अपने कप्तान को खो देते हैं, जो हमारे इन-फॉर्म बल्लेबाज हैं और जिन्होंने सात मैचों में 1000 से अधिक रन बनाए हैं, तो ऐसी टीम के खिलाफ यह एक बड़ा झटका होता है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि शुभमन गिल की अनुपस्थिति ने टीम को काफी कमजोर कर दिया था, जिसके चलते भारत को अपने घर पर 25 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज में हार मिली थी। एकदिवसीय श्रृंखला समाप्त होने के उपरांत अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी-20 आई श्रृंखला खेली जाएगी।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

