

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मुकाबले में अगर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल बाहर हो सकते हैं।
गिल को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गर्दन में इंजरी हुई थी। गिल को गर्दन में अकड़न की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा और फिर वह पूरे मैच से बाहर हो गए। तो वहीं, मुकाबले में भारतीय टीम को 15 साल बाद घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी ओर, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कोच सितांशु कोटक ने कप्तान गिल की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। कोटक द्वारा दिए बयान के बाद ये उम्मीद जगी है कि गिल अभी भी गुवाहटी टेस्ट मैच से बाहर नहीं हुए हैं।
सितांशु कोटक ने दिया बड़ा अपडेट
53 वर्षीय सितांशु कोटक ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्री मैच प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा- वह (शुभमन गिल) निश्चित रूप से ठीक हो रहे हैं, मैं उनसे कल मिला था। कल शाम को फैसला लिया जाएगा। फिजियो और डॉक्टर फैसला लेंगे। अगर वह ठीक भी हो जाते हैं, तो भी उन्हें खेल के दौरान फिर से ऐंठन नहीं होनी चाहिए। यह महत्वपूर्ण है। पिछले मैच में किसी ने इस पर चर्चा नहीं की थी।
कोटक ने आगे पिछले मैच के परिणाम को लेकर कहा- अगर शुभमन दोनों पारियों में बल्लेबाजी कर सकते, तो 30 रन मायने नहीं रखते। अगर उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की होती और एक साझेदारी की होती, तो 100 रनों की बढ़त के साथ हम ठीक होते। यह कोई बहाना नहीं है, यह वास्तविकता है। दो पारियों में वह बल्लेबाजी नहीं कर सके।
कोटक द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गिल अभी भी दूसरे मुकाबले से बाहर नहीं हुए हैं। गिल के खेलने को लेकर 21 नवंबर की शाम को मेडिकल टीम की राय के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
6 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: डिकाॅक के शतक के बावजूद तीसरे वनडे में सिर्फ 270 रन ही बना पाई साउथ अफ्रीका
SM Trends: 6 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
KKR के पावरकोच आंद्रे रसेल ने पूरे किए 500 टी20 विकेट, सुनील नारायण के साथ इस एलीट लिस्ट में हुए शामिल 

