
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हाईवोल्टेज मैच आज यानी 9 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले का फैंस को काफी इंतजार है। अमेरिका के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। लेकिन भारत हमेशा पाकिस्तान से श्रेष्ठ रहा है। ऐसे में मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
रोहित शर्मा से प्रेस ने पूछा कि, पाकिस्तान की हार को आप किस प्रकार देखते हैं। इसपर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि, “पाकिस्तान की अमेरिका से हार को आप हल्के में बिल्कुल भी मत लीजिए। यही पाकिस्तान टीम है जो पिछले टी-20 वर्ल्ड को 2022 में जिम्बाब्वे से हार गई थी, लेकिन फाइनल कौन खेला था? पाकिस्तान। इसलिए इस फॉर्मेट में आप टीम और खिलाड़ी के फॉर्म का इंतेजार नहीं कर सकते हैं।”
यह बयान अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)
कैसी रहेगी पिच?
इस बड़े मैच से पहले न्यूयॉर्क की पिचिंग की काफी आलोचना हो रही है। इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। जब मैच होता है तो ये जानना जरूरी होता है कि पिच कैसी होगी, कौन से खिलाड़ी खेलेंगे और टॉस जीतकर क्या फैसला लिया जाएगा, ऐसे में रोहित का ये बयान टीम के साथ-साथ फैंस को भी टेंशन देगा।
भारत का पहला मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में आयरलैंड के खिलाफ था। इस मैच में पिच पर भयानक उछाल देखने को मिला. जोशुआ लिटिल की उछाल पर रोहित शर्मा का कंधा चोटिल हो गया और वह रिटायर हर्ट हो गए। उछाल पर ऋषभ पंत के हाथ पर गेंद भी लगी।
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच के बारे में बात करते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘”हमें अभी भी नहीं पता कि हम किस पिच पर खेलेंगे। हमने क्यूरेटर से बात की और वे इस बात को लेकर असमंजस में थे कि पिच कैसी होगी। तो फिर जरा सोचिए कि हमारी स्थिति क्या होगी, क्योंकि हम ऐसे देश में आए हैं जहां हम ड्रॉप-इन पिचों से ज्यादा परिचित नहीं हैं।”
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

