
Virat Kohli (Image credit Twitter – X)
यह खबर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच के बाद की है, जहां एक शानदार खेल भावना देखने को मिली। मैच के खत्म होने के बाद भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को अपनी साइन की हुई जर्सी भेंट की। यह पल मैदान पर मौजूद सभी लोगों के लिए खास था।
इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों र 137 रन की शानदार पारी खेली और न्यूजीलैंड को 337/8 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और लगातार दूसरी बार इस सीरीज में शतक जमाया। वहीं, विराट कोहली ने भी सीरीज में दमदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शामिल रहे।
देखें वीडियो –
Virat Kohli gives his signed jersey to Daryl Mitchell during the post-match presentation.
A truly heart-warming gesture by King Kohli 👑❤️ pic.twitter.com/B1ktwKtgXM
— Sonu (@Cricket_live247) January 19, 2026
पूरी सीरीज में मिशेल ने 352 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। उनका औसत 176 का रहा, जो उनकी शानदार फॉर्म को दर्शाता है। इसी बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 11 पारियों में 741 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं।
मैच के बाद मिचेल ने कहा कि भारत में जीत हासिल करना उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने बताया कि टीम ने साझेदारियों पर ध्यान दिया और हर खिलाड़ी ने जिम्मेदारी निभाई। खास तौर पर उन्होंने ग्लेन फिलिप्स की तारीफ की, जिन्होंने इस मैच में शतक लगाया और चोट के बाद शानदार वापसी की।
इस वनडे सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया, जो भारत में उनकी पहली वनडे सीरीज जीत है। अब दोनों टीमों का ध्यान 21 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज पर है, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। मिशेल टी20 टीम का हिस्सा रहेंगे, जबकि कोहली अभी केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, इसलिए वे टी20 सीरीज में नहीं दिखेंगे।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

