
Robin Uthappa Shivam Dube (Image credit Twitter – X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने ऑलराउंडर शिवम दुबे की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उथप्पा का मानना है कि दुबे अभी पूरी तरह से वनडे क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं और 50 ओवर का पूरा मैच खेलना उनके शरीर के लिए आसान नहीं है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उथप्पा ने कहा कि वनडे क्रिकेट में सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि पूरे मैच के दौरान फिट रहना, तेज दौड़ना और लगातार एक्टिव रहना बहुत जरूरी होता है। उनके मुताबिक, दुबे की फिटनेस पहले से बेहतर हुई है, लेकिन वह अभी भी वनडे के स्तर की नहीं है।
उथप्पा ने साफ कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि शिवम दुबे वनडे क्रिकेट के लिए पूरी तरह फिट हैं। उनका शरीर पूरे मैच का दबाव झेल पाए, इसमें मुझे शक है। वह मैदान पर सबसे तेज खिलाड़ी नहीं हैं। हालांकि, मैं यह भी मानता हूं कि उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है।’
उन्होंने बताया कि दुबे की दौड़ने की रफ्तार और गेंदबाजी की स्पीड में सुधार आया है। पहले उनका रनिंग स्टाइल भारी लगता था, लेकिन अब उसमें हल्कापन और तेजी आई है। उथप्पा के अनुसार, दुबे की स्पीड में 5 से 10 प्रतिशत का सुधार हुआ है, जो सराहनीय है।
टी20 दुबे के लिए सबसे सही फॉर्मेट
उथप्पा ने यह भी कहा कि दुबे ने फिटनेस के मामले में अपनी क्षमता की ऊपरी सीमा तक पहुंच लिया है। उनका मानना है कि टी20 क्रिकेट दुबे के लिए सबसे उपयुक्त फॉर्मेट है, जहां वह अपनी ताकत के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने दुबे की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि अब वह एक ‘डिसेप्टिव बॉलर’ बन गए हैं। जब वह गेंदबाजी करते हैं, तो बल्लेबाज उन्हें निशाना बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसी कोशिश में वह विकेट ले लेते हैं। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
बता दें कि शिवम दुबे ने 2019 में वनडे डेब्यू किया था, लेकिन अब तक सिर्फ चार वनडे मैच ही खेल पाए हैं। इसके विपरीत, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 50 मैच खेले हैं और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उथप्पा का यह बयान चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के लिए सोचने वाली बात है कि दुबे को किस फॉर्मेट में ज्यादा इस्तेमाल किया जाए।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

