
Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। टी20 सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी, बुधवार को दोनों टीमों के बीच नागुपर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा (84 रन, 35 गेंद) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 48 रनों से जीत हासिल की है। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए।
अभिषेक की इस तूफानी बल्लेबाज के दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 238 रन बनाए और कीवी टीम के सामने एक बड़ा स्कोर रखा। इसके बाद, न्यूजीलैंड इस टारगेट का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 190 रन ही बना पाई। तो वहीं, मैच खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी शैली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मैं हमेशा अपने शाॅट बैक करता हूं: अभिषेक शर्मा
नागुपर के वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- अगर आप गेंदबाजों के वीडियो देखते हैं या अपने बल्लेबाजी के वीडियो भी देखते हैं, तो आपको अंदाजा हो जाता है कि गेंदबाज कहां गेंदबाजी करने की योजना बना रहा है या शायद मैं अपने शॉट कहां खेलूंगा।
लेकिन यह हमेशा मेरे अपने शॉट्स पर भरोसा करने के बारे में होता है क्योंकि मेरे पास ज्यादा शॉट नहीं हैं। बस कुछ ही शॉट हैं। मैं खूब अभ्यास करूंगा और उन्हें सही तरीके से खेलूंगा।
अभिषेक ने आगे कहा- एक बात जो मैंने समझ ली है, वह यह है कि अगर आप सभी गेंदों पर शॉट लगाना चाहते हैं या शायद 200 के स्ट्राइक रेट से खेलना चाहते हैं, तो आपको उस इरादे को बनाए रखना होगा और उसके लिए बहुत अभ्यास करना होगा। इसलिए मुझे पता था कि इन गेंदबाजों से मुझे चुनौती मिलेगी, लेकिन जाहिर है मैं अपने गेम को बैक करूंगा, क्योंकि मैंने इसके लिए काफी प्रैक्टिस भी की है।
28 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
T20 World Cup 2026: इयोन मॉर्गन ने इस टीम को बताया नंबर-1 दावेदार, दो बार के चैंपियंस को किया नजरअंदाज
‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर 

