
Indian players (Image credit Twitter – X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 21 जनवरी से नागपुर के जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। इस सीरीज की खास बात यह है कि भारतीय टीम की कमान इस बार आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में है और टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
यह सीरीज भारत के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि अगले महीने से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भी खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया अपनी अंतिम तैयारियों को परखना चाहेगी। खैर, इस सीरीज में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। आइए इन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
1. ईशान किशन – फॉर्म में लौटा धमाकेदार ओपनर
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी की है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उन्होंने झारखंड को खिताब जिताया और खुद 10 मैचों में 511 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
उनका स्ट्राइक रेट 197 से ज्यादा रहा, जिससे उनकी आक्रामकता साफ झलकती है। ईशान के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अच्छा अनुभव भी है और अगर वह इस सीरीज में अच्छा खेलते हैं तो वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
2. अक्षर पटेल – टीम का भरोसेमंद ऑलराउंडर
3. हार्दिक पांड्या – अनुभव और विस्फोटकता का मेल
हार्दिक पांड्या लंबे समय से भारत के टी20 सेटअप का अहम हिस्सा हैं। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में उनका फॉर्म शानदार रहा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 2000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट हैं। उनकी मौजूदगी टीम को मजबूती देती है।
भारत की कोशिश होगी कि इस सीरीज में नए खिलाड़ियों को परखा जाए और वर्ल्ड कप के लिए मजबूत संयोजन तैयार किया जाए। ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली है।
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं
IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन?

