
Bumrah Gautam Gambhir (Image credit Twitter – X)
T20I सीरीज 2026 में जसप्रीत बुमराह को दूसरे टी20 मैच में आराम दिए जाने के फैसले पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर पर कड़ा सवाल उठाया है। कैफ का मानना है कि बुमराह को आराम देना बिल्कुल भी समझ से बाहर है, खासकर तब जब वह पहले ही पर्याप्त ब्रेक लेकर टीम में लौटे थे।
यह मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया, जबकि कुलदीप यादव को अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया। अक्षर के चोटिल होने के कारण टीम को बल्लेबाज़ी में अतिरिक्त विकल्प की जरूरत थी, लेकिन कैफ का कहना है कि इसके लिए बुमराह को बाहर रखना गलत फैसला था।
बुमराह को बाहर रखने पर कैफ का सवाल
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर साफ शब्दों में कहा, आराम किस लिए? किस वर्कलोड की बात हो रही है? क्या वह अभी-अभी बहुत सारे मैच खेलकर लौटे हैं? बुमराह पहले ही पर्याप्त आराम लेकर आए हैं। यह फैसला बिल्कुल भी समझ में नहीं आता। अगर आराम देना ही था तो अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता था।
कैफ ने आगे कहा कि अगर टीम को नंबर आठ पर बल्लेबाजी की जरूरत थी और अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं थे, तो भी बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाना चाहिए था। उनके मुताबिक, टीम संयोजन चाहे जैसा हो, बुमराह जैसे गेंदबाज को बेंच पर बैठाना किसी भी हालत में सही नहीं है।
उन्होंने कहा, अगर कहा जा रहा है कि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से बुमराह बाहर हुए, तो यह पूरी तरह गलत है। दुनिया की कोई ताकत बुमराह को टीम कॉम्बिनेशन के कारण बाहर नहीं रख सकती। टीम संयोजन बदला जा सकता है, लेकिन बुमराह को XI में होना ही चाहिए।
भारत ने नागपुर और रायपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब तीसरा टी20 मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा होगा, क्योंकि हार की स्थिति में सीरीज भारत के नाम हो जाएगी।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

