

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने कई टीमों को परेशानी में डाला है। लेकिन न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी का मानना है कि अभिषेक जैसे बल्लेबाज को रोकने का एक ही तरीका है, लगातार सटीक गेंदबाजी।
विशाखापट्टनम में खेले गए चौथे टी20 मैच में हेनरी ने अपनी इस रणनीति को बखूबी लागू किया। उन्होंने अभिषेक शर्मा को खाता खोले बिना आउट कर दिया, जो मैच का अहम मोड़ साबित हुआ। इस शुरुआती विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
हालांकि, भारत पहले ही शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका था। इसके बावजूद भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में सबसे मजबूत टीमों में से एक बनी हुई है और डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उतरेगी।
मैच के बाद मैट हेनरी ने कहा कि अभिषेक पिछले दो सालों से शानदार फॉर्म में हैं, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल। उनके मुताबिक, गेंदबाजों के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि बल्लेबाज पर कैसे दबाव बनाया जाए। हेनरी ने कहा कि अगर एक ओवर थोड़ा खराब चला जाए, तो भी आत्मविश्वास बनाए रखना जरूरी है। बार-बार सही लाइन और लेंथ पर गेंद डालना ही सफलता की कुंजी है।
वर्ल्ड कप से पहले हेनरी का आत्मविश्वास चरम पर
34 वर्षीय हेनरी ने यह भी कहा कि भारत में खेलना न्यूजीलैंड के लिए आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में काफी फायदेमंद रहेगा। उन्होंने अब तक 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43 विकेट लिए हैं। इस सीरीज में भी उन्होंने तीन मैचों में तीन विकेट हासिल किए।
हेनरी का मानना है कि टी20 क्रिकेट पूरी तरह आत्मविश्वास का खेल है। दबाव में भी बल्लेबाजों को चुनौती देना और लगातार सीखते रहना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज से टीम को कई सकारात्मक चीज़ें सीखने को मिली हैं, जो वर्ल्ड कप की तैयारी में मदद करेंगी।
टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के संन्यास के बाद हेनरी अब न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। वह इस जिम्मेदारी को गर्व के साथ निभा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी माना कि आज के टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए वेरिएशन, गति में बदलाव और नई रणनीतियां बेहद जरूरी हो गई हैं, ताकि आक्रामक बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहा जा सके।
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

