
India vs New Zealand (Image Credit- Twitter X)
India vs New Zealand 1st Test, Day 5 Stats Review: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हरा दिया है।
यह 36 वर्षों में पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने साल 1988 में टेस्ट मैच जीता था। खैर, आइए देखते हैं इस मैच में पांचवें दिन के खेल के बाद, बने कुछ खास रिकाॅर्ड व स्टैट्स:
IND vs NZ पहले टेस्ट के पांचवें दिन के खेल के बाद देखने को मिले ये रिकाॅर्ड व स्टैट:
3 – खेले गए 38 मैचों में न्यूजीलैंड की भारत में यह केवल तीसरी टेस्ट जीत है।
1988 – इस साल न्यूजीलैंड ने आखिरी बार भारत में कोई टेस्ट मैच जीता था, जब उसने भारत को वानखेड़े स्टेडियम में 136 रनों से हराया था। इसके बाद कीवी टीम ने भारत में खेले 10 टेस्ट मैच हारे, जबकि 9 मैच ड्राॅ हुए।
4 – न्यूजीलैंड ने जब भारत में आखिरी बार टेस्ट मैच जीता था, तो इस मैच में खेलने वाले चार खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवि अश्विन और एजाज पटेल का जन्म हुआ था।
3 – न्यूजीलैंड ने अब भारत में तीन टेस्ट मैच जीते हैं, जो अलग-अलग कप्तानों की कप्तानी में आए हैं। 1969 में ग्राहम डाॅलिंग की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने नागपुर टेस्ट मैच जीता था। तो इसके बाद जाॅन राइट की कप्तानी में 1988 में वानखेड़े में टेस्ट मैच जीता था। इसके बाद टाॅम लाथम की कप्तानी में साल 2024 में न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू में जीत हासिल की।
2012 – यह कुल दूसरी बार है जब भारत ने एक साल में दो टेस्ट मैचों को हारा है। बता दें कि इससे पहले साल 2012 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच हारने पड़े थे। तो वहीं जारी साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में टेस्ट मैच हारने से पहले, इंग्लैंड ने साल की शुरुआत में भारत को हैदराबाद में हुए टेस्ट मैच में भी हराया था।
2005 – साल 2005 में आखिरी बार टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में हारी थी। उस साल भारत को पाकिस्तान से 168 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने यहां कुल 8 मैच खेले, जिसमें से भारत ने 5 जीते, जबकि 3 ड्राॅ रहे।
2010 – पिछली बार भारत घरेलू टेस्ट में ऐसी टीम से हार गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं कहा जाता था। नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पारी और 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

