
Anil Kumble and Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter X)
बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी के फ्लाॅप होने के बाद, पूर्व भारतीय स्पिनर और दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बड़ा बयान दिया है। कुंबले का कहना है कि इस समय भारत को चेतेश्वर पुजारा जैसे किसी की जरूरत है।
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं खेल के दूसरे दिन टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई है। यह भारत का एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर, जबकि ओवरऑल तीसरा सबसे कम स्कोर है।
अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी के सिमटने के बाद, जियो सिनेमा पर चर्चा करते हुए अनिल कुंबले ने कहा- विराट कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, वह उस स्थान पर आपके नंबर 1 बल्लेबाज हैं। नंबर तीन स्थान के लिए भारत को चेतेश्वर पुजारा जैसा कोई व्यक्ति चाहिए, जिसने इतने वर्षों तक वहां खेलते हुए इतना अच्छा प्रदर्शन किया।
वह वहां होता, क्योंकि उसने 100 टेस्ट मैच खेले हैं। मुझे लगता है कि अगर वह वहां होता, तो गेंद को हिट करने के लिए नहीं जाता है। वह गेंद को अंदर आने देता, इस स्थिति में आपको ऐसे किसी खिलाड़ी की कमी खलती है। भारत निश्चित रूप से इस मैच में परेशानी वाली स्थिति में है।
मैट हेनरी ने पूरे किए टेस्ट मैच
बता दें कि मैच में कीवी गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13.2 ओवरों में 15 रन देकर पांच विकेट हासिल किए हैं। मुकाबले में उन्होंने सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव का विकेट हासिल किया। तो वहीं जैसे ही हेनरी ने कुलदीप का विकेट लिया, तो उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

