
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहा है। तो वहीं इस मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) की एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
वीडियो में कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्रैक्टिस सेशन में, स्लिप कैच प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। 35 वर्षीय कोहली इस दौरान काफी मुस्तैद दिखाई दिए और अपनी दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपकते हुए दिखे। साथ ही इस वीडियो में कोहली के साथ विकेटकीपर बैटर केएल राहुल भी नजर आए। वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें विराट कोहली की यह वायरल वीडियो
Virat Kohli and KL Rahul in the fielding practice session yesterday😍❤️ pic.twitter.com/h0UCrQ7ANS
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 15, 2024
बेंगलुरू टेस्ट मैच में शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध
तो वहीं भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय खेमे से एक घबराने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के इस मैच में गर्दन में हल्की अकड़न की वजह से खेलने पर संदेह बना हुआ है। तो वहीं इसको लेकर शुभमन ने टीम मैनेजमेंट को सोमवार सुबह बताया था, लेकिन उनके मैच में खेलने को लेकर फैसला बुधवार की सुबह ही किया जाएगा।
इसके अलावा मैच से पहले बेंगलुरू में एक दिन पहले काफी बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में देखने लायक बात होगी कि क्या यह मैच स्टेडियम में तय समय पर शुरू हो पाएगा या नहीं?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
PAK vs AUS: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों से धोया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
ICC T20 World Cup 2026: 3 टीमें जो खिताब जीतने की हैं प्रबल दावेदार
टी20 वर्ल्ड कप का सफर, 2007 से 2026 तक रोमांच, रिकॉर्ड और यादगार लम्हे
T20 World Cup 2026: ये खिलाड़ी बन सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, युजवेंद्र चहल ने बताई अपनी पसंद

