
Shreyas Iyer (Image credit Twitter – X)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर के साथ एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना मैदान के बाहर हुई, जब अय्यर एयरपोर्ट पर फैंस से मुलाकात कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पालतू कुत्ता उन्हें काटने के बेहद करीब पहुंच गया, लेकिन अय्यर समय रहते बच गए।
वायरल वीडियो में श्रेयस अय्यर एयरपोर्ट पर खड़े होकर फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे। इसी दौरान एक महिला फैन अपने पालतू कुत्ते के साथ उनके पास आई। अय्यर ने प्यार से कुत्ते को सहलाने की कोशिश की, लेकिन अचानक कुत्ते ने उनकी ओर झपट्टा मार दिया।
देखें ये वायरल वीडियो
A dog tried to bite Shreyas Iyer
A dog usually likes loyal people. Dog sensed that Iyer has not been so loyal with 2 IPL franchise and tried to bite Iyer 💔 pic.twitter.com/8rw0d9Wi2n
— Venky Mama (@venkymama100) January 10, 2026
हालांकि, इसके बाद अय्यर ने फौरन अपना हाथ पीछे खींच लिया और किसी भी तरह की चोट से बच गए। इसके बाद वह मुस्कुराते हुए वहां से आगे बढ़ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर लगभग तीन महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्हें प्लीहा (स्प्लीन) में चोट लगी थी, जिसके कारण वह लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे। हाल ही में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम ने उनकी फिटनेस को लेकर हरी झंडी दी, जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के लिS वनडे टीम में शामिल किया गया।
31 वर्षीय अय्यर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इसके अलावा पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने 45 रन बनाए, हालांकि, उस मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
खैर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। इस सीरीज में खास आकर्षण रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी रहेगी, जिन्हें फैंस प्यार से ‘रो-को’ कहते हैं। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल भी चोट से उबरकर वनडे टीम में लौट रहे हैं।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

