
Tim Southee
INDvsNZ, 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका, वहीं दूसरे दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में कीवी टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
खेल के तीसरे दिन रचिन रवींद्र ने जोरदार शतक लगाया, तो वहीं टिम साउदी ने भी बल्ले से अपना जौहर दिखाया और अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान अनुभवी टिम साउदी ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के के मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है।
साउदी ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
बता दें कि टिम साउदी उस समय बल्लेबाजी करने आए जब न्यूजीलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 233 रन था। उन्होंने आते ही आक्रामक बल्लेबाज की और लंच से पहले साउदी व रचिन की जोड़ी ने चार ओवर में 58 रन जोड़ डाले। इसके बाद टिम साउदी ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
साउदी ने अपना 91वां छक्का जड़कर सहवाग की बराबरी कर ली, जिन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के लगाए थे। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में सहवाग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपनी छक्कों की संख्या 92 तक पहुंचाई। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया, जिनके 62 टेस्ट मैचों में 87 छक्के हैं।
टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम को सिर्फ 46 रनों पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 402 रन बनाए हैं। रचिन रवींद्र ने 134 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 91 रन बनाए। टिम साउदी ने ताबड़तोड़ 65 रन बनाए।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

