

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की जारी टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज 28 जनवरी, बुधवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले ही टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों को जीतकर, सीरीज अपने नाम कर ली है।
दूसरी ओर, इस मुकाबले में शानदार फाॅर्म में चल रहे बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस यह जानने को उत्सुक नजर आए कि वह इस मुकाबले में क्यों नहीं खेल रहे हैं। चलिए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।
इस वजह से नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन
विशाखापत्तनम में टाॅस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के खेलने को लेकर कोई खास वजह तो नहीं बताई। बस इतना कहा कि किशन को पिछले मैच में निगल की समस्या हुई थी। इस वजह से वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
अर्शदीप, ईशान किशन की जगह टीम में आए हैं, जिन्हें पिछले मैच में हल्की चोट लग गई थी। अक्षर पटेल को अभी थोड़ा और समय चाहिए, इसलिए उम्मीद है कि हम उन्हें अगले मैच में खेलते हुए देखेंगे। बल्लेबाजों को थोड़ी और जिम्मेदारी लेनी होगी, लेकिन साथ ही निडर होकर खेलने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
आज हमारे पास पांच अच्छे गेंदबाजी विकल्प हैं, तो देखते हैं क्या होता है। साथ ही इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भी एक बदलाव किया है। उन्होंने कायल जैमिसन की जगह जैकरी फूक्स को वापिस टीम में शामिल किया है।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ज़ाकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं
Moeen Ali ने लिया यू-टर्न! रिटायरमेंट वापस लेकर यॉर्कशायर से किया काउंटी अनुबंध, हंड्रेड में भी खेलेंगे

