

विशाखापत्तन में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा है। मुकाबले में भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 215 रन बनाए। कीवियों को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट (62) और डेरिल मिचेल (39*) की शानदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई।
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच, पहली पारी का हाल
मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। इससे न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅन्वे (44 रन, 23 गेंद) और टिम साइफर्ट (62 रन, 36 गेंद) ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर, टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। हालांकि, न्यूजीलैंड मिडिल ओवर्स को भुनाने में असफल रही।
12वें और 13वें ओवर में भारत ने लगातार विकेट लेकर हल्की वापसी की। पिछले मैच के हीरो रचिन रवींद्र (2) को बुमराह ने काॅट एंड बोल्ड आउट किया। तो ग्लेन फिलिप्स ने 24 और मार्क चैपमैन ने 9 रन का योगदान दिया। अंत में अनुभवी डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में 2 चौके व 3 छक्कों की मदद से 39* रनों की शानदार पारी खेली, और टीम का स्कोर 200 के पार लगाया।
दूसरी ओर, भारतीय टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह व रवि विश्नोई को 1-1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी कि क्या भारत न्यूजीलैंड से मिले इस मजबूत लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं?
मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड: टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जैकरी फूक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

