
Washington Sundar & Sunil Gavaskar (Photo Source: X/Getty Images)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया तीन बड़े बदलावों के साथ उतरी। शुभमन गिल की वापसी हुई और वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया।
पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट के फैसले की जमकर आलोचना की थी। गावस्कर ने टॉस के बाद कहा था कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने घबराहट में अंतिम एकादश में कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया होगा।
दिग्गज ने यह भी कहा था कि जब तक चोट की चिंता न हो तब तक कोई भी टीम तीन बदलाव नहीं करती है। लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन को देखते हुए सुनील गावस्कर ने यू-टर्न ले लिया है और वह युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
क्या प्रेरित करने वाला चयन है- सुंदर को लेकर बोले सुनील गावस्कर
वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 23.1 ओवरों में 59 रन देकर सात विकेट झटके। उन्होंने रचिन रवींद्र (65), टॉम ब्लंडल (3), डेरिल मिचेल (18), ग्लेन फिलिप्स (9), टिम साउदी (5), एजाज पटेल (4) और मिचेल सेंटनर (33) का विकेट चटकाया।
खेल के पहले दिन सुंदर की शानदार गेंदबाजी को लेकर सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा, “क्या प्रेरित करने वाला चयन है। उन्हें प्लेइंग-11 में इसलिए चुना गया है क्योंकि वह थोड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं और थोड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं।”
दूसरी पारी में अब तक तीन विकेट ले चुके हैं वाशिंगटन सुंदर
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने शानदार फॉर्म बरकरार रखा है। वह अब तक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं। सुंदर ने सबसे पहले 10वें ओवर में डेवोन कॉनवे (17) को आउट कर न्यूजीलैंड के 36 के स्कोर पर पहला झटका दिया था। इसके बाद उन्होंने रचिन रवींद्र (9) और डेरिल मिचेल (18) को सस्ते में आउट किया।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

