
India vs New Zealand, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, मेजबान टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं रहा है।
कीवी टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे, भारत के टाॅप ऑर्डर समेत पूरी बल्लेबाजी की ताश के पत्तों की तरह ढह गई है। तो वहीं मुकाबले में कीवी टीम के गेंदबाज मैट हेनरी ने जसप्रीत बुमराह का एक ऐसा कैच लपका है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भारतीय पारी के 27वें ओवर में गेंदबाज विलियम ओ रूर्क ने एक गेंद बुमराह के शरीर पर फेंकी, जिसके बाद गेंद बल्ले से हल्का सा किनारा लेकर लाॅन्ग लेग साउड की ओर चली गई। लेकिन इसके बाद हेनरी ने हवा में रहते हुए एक शानदार कैच लपका। इस कैच को देखकर बुमराह समेत स्टेडियम में मौजूद हर कोई हैरान रह गया।
यहाँ देखे:- IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट के पहले ही घंटे में बैकफुट पर टीम इंडिया, विराट, सरफराज बिना खाता खोले हुए आउट
देखें किस तरह मैट हेनरी ने लपका शानदार कैच
Matt Henry takes a blinder to dismiss Jasprit Bumrah 🫡#INDvsNZ #MattHenry pic.twitter.com/SUvHIMdo2L
— OneCricket (@OneCricketApp) October 17, 2024
पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस जीतकर कप्तान रोहित ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 31.2 ओवरों में सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारत को पहला झटका 9 रनों के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित (2) के रूप में लगा। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमा ही नहीं और एक बाद एक भारतीय बल्लेबाज आउट होते गए।
टीम इंडिया की ओर से पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। यह भारत का टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे कम स्कोर है। विराट कोहली (0), सरफराज खान (0), ऋषभ पंत (20), केएल राहुल (0) और रविंद्र जडेजा (0) जैसे खिलाड़ियों ने निराश किया। देखने लायक बात होगी कि भारत न्यूजीलैंड को पहली पारी में कितनी जल्दी ऑलआउट कर पाती है?
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

