
IND vs ENG (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया ने गुरुवार (6 फरवरी) को इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत की। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करने के लिए दोनों टीमों के पास इस सीरीज में दो मैच बचे हुए हैं। इन 2 मैचों में टीम अपने सभी विकल्प आजमाने का प्रयास करेगी। उसको ध्यान में रखते हुए रविवार (9 फरवरी) को कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव बल्लेबाजी और दूसरा गेंदबाजी में हो सकता है। बैटिंग डिपार्टमेंट में बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा है। विराट कोहली घुटने में तकलीफ के कारण पहला वनडे नहीं खेले। दूसरे वनडे में उनकी वापसी तय है। वहीं नागपुर में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद खुलासा किया कि अगर कोहली उपलब्ध होते तो वह प्लेइंग 11 में नहीं होते।
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल को बैठना पड़ सकता है बाहर
विराट कोहली के टीम से बाहर होने पर यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया। वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। श्रेयस अय्यर की बातों से ऐसा लगा कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ओपन करेंगे। वहीं शुभमन गिल नंबर 3 और विराट कोहली नंबर 4 पर खेलेंगे। इसकी एक वजह कोच गौतम गंभीर हैं, जिनको लेफ्ट एंड राइट हैंड कॉम्बिनेशन पसंद है। नागपुर में श्रेयस अय्यर ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रख पाना मुश्किल है। ऐसे में कोहली की वापसी पर जायसवाल को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के पास अपने सभी विकल्प आजमाने के लिए दो मौके हैं। ऐसे में गेंदबाजी में भी एक बदलाव हो सकता है। हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह का खेलना अभी तय नहीं है।
टीम मैनेजमेंट इस वक्त बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अगर वह फिट नहीं होते हैं तो हर्षित को मौका मिल सकता है। ऐसे में अर्शदीप और राणा को दो-दो मैच दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव ने चोट से वापसी की है। ऐसे में उन्हें दूसरे वनडे में भी मौका मिल सकता है।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह,मोहम्मद शमी।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

