
Jos Buttler and Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 सीरीज के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 5वें टी20 मैच में अभिषक शर्मा (Abhishek Sharma) तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। मुकाबले में उन्होंने 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 54 गेंदों में 135 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।
तो वहीं, इस शतक के साथ के साथ वह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ देखने को मिल रही है। दूसरी ओर, अब अभिषेक की इस ताबड़तोड़ पारी पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान
भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टी20 मैच के खत्म होने के बाद, जोस बटलर ने न्यूज 18 के हवाले से कहा- हां, हम मैच के परिणाम से परेशान है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और मुझे लगता है कि इसका क्रेडिट अभिषेक शर्मा को जाता है।
मुझे लगा कि यह उतनी ही साफ-सुथरी बॉल-स्ट्राइकिंग है जितनी मैंने देखी है। मुझे लगा कि उन्होंने शानदार ढंग से खेला। हम हमेशा बैठते हैं और सोचते हैं कि हम और क्या कर सकते थे या हम उसे कैसे रोक सकते थे, लेकिन कुछ दिन मुझे लगता है कि आपको प्रतिद्वंद्वी को बहुत अधिक क्रेडिट देना होगा।
बटलर ने आगे कहा- उन्होंने (अभिषेक शर्मा) शानदार पारी खेली और कभी-कभी आप विपक्षी टीम को क्रेडिट देना चाहते हैं। आप हमेशा सोचते हैं कि आप और क्या कर सकते हैं, हम उसे कैसे आउट कर सकते हैं, हम उसे कैसे धीमा कर सकते हैं और, लेकिन हां, इसका क्रेडिट हमें जाता है। आप जानते हैं, वहां टिके रहना, वापस लड़ना और उन्हें 240 के बाद रोकना उनके लिए फायदे में रहा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

