
India vs England, 1st T20I (Image Credit- Twitter X)
England tour of India, 2025: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मैच आज 22 दिसंबर, बुधवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है।
भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी और उसके बाद कमाल की बल्लेबाजी के दम पर मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की है। पहले तो भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 132 रनों पर रोका, और उसके बाद टारगेट को 13 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया। पहले मैच को जीतकर भारत ने टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत बनाम इंग्लैंड, पहले टी20 मैच का हाल
दूसरी ओर, इस मैच के बारे में आपको बताएं तो भारत ने टाॅस गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड, टीम इंडिया की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवरों में 132 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना कर रखा और निरंतर अंतराल पर विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड की पारी के पहले ही ओवर में अर्शदीप ने खतरनाक फिल साल्ट (0) को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, कप्तान जोस बटलर ने 68 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड इस टारगेट तक पहुंचने में सफल रही।
भारत की ओर से गेंदबाजी में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।
इसके बाद इंग्लैंड से मिले 133 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 12.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 79 रनों की तूफानी पारी खेली, तो संजू सैमसन ने 26 रनों की पारी खेली। तो वहीं अंत में तिलक वर्मा 19* और हार्दिक पांड्या 3* रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 और आदिल रशीद ने 1 विकेट हासिल किया।
Abhishek Sharma weaving magic and how! 🪄
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs #TeamIndia | #INDvENG | @IamAbhiSharma4 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5xhtG6IN1F
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
NZ vs WI: तीसरे टेस्ट में काॅन्वे-लाथम की 323 रनों की साझेदारी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए बना डाला ये महारिकाॅर्ड
कुलदीप यादव और रेणुका सिंह ने लियोनेल मेसी के साथ किया खास फोटोशूट, खेल जगत में दिखा अनोखा संगम
IPL 2026 ऑक्शन के बाद ये रही RCB की मजबूत प्लेइंग 11
AUS vs ENG: नाथन लियोन द्वारा खुद का टेस्ट रिकाॅर्ड तोड़ने के बाद ग्लेन मैक्ग्रा का रिएक्शन देखने लायक था बाॅस, वायरल हुई वीडियो

