
India vs England (Image Credit- Twitter X)
IND vs ENG 1st ODI Playing 11 : भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड ने पहले वनडे के लिए अपनी अंतिम प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था। स्टार बल्लेबाज जो रूट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे टीम में लौट रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाज मार्क वुड को आराम दिया गया है।
विराट कोहली टीम से बाहर, यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा कर रहे अपना वनडे डेब्यू
युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा अपना डेब्यू कर रहे हैं, दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें कल रात घुटने में समस्या थी। आज विराट कोहली (Why Virat Kohli is not playing today?) ने अपने दाहिने घुटने पर पट्टी बांध रखी है और टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होते समय सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए थे।
ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है और केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं। वहीं टीम इंडिया ने 3 ऑल राउंडर खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मोहम्मद शमी लीड करेंगे और उनका साथ कुलदीप यादव और डेब्यूटेन्ट हर्षित राणा देंगे।
IND vs ENG 1st ODI Playing XI ( भारत बनाम इंग्लैंड प्लेइंग 11, पहला वनडे)
भारत की प्लेइंग XI: (Team India Playing 11 for 1st ODI)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: (England Playing 11 for 1st ODI)
बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
इंग्लैंड की टीम, जोस बटलर की कप्तानी में वनडे सीरीज में वापसी करना चाहेगी, जबकि भारत के लिए यह सीरीज आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी का हिस्सा होगी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि दोनों पिछले कुछ महीनों से बड़े स्कोर नहीं बना पाए हैं।