
Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजी और उसके बाद बल्लेबाजी के दम पर, इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत हासिल की।
तो वहीं भारतीय टीम को यह जीत दिलाने में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 79 रनों की तूफानी पारी खेली। दूसरी ओर, इस कमाल की पारी का श्रेय युवा बल्लेबाज ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह, ब्रायन लारा और डेनियल विटोरी को दिया है।
अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत हासिल करने के बाद, अभिषेक शर्मा ने पोस्ट मैच के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- मेरा मानना है कि मैं इस मामले में बहुत भाग्यशाली हूं। मैं सबसे पहले युवी पाजी (युवराज सिंह) के साथ काम कर रहा था। आगे बढ़ते हुए, मेरे पास ब्रायन लारा थे, जिन्होंने SRH में वास्तव में मेरी मदद की।
फिर आगे बढ़ते हुए, डेनियल विटोरी बहुत सरल थे, वह चाहते थे कि हर कोई खुद को अभिव्यक्त करे, और मुझे लगता है कि इससे मुझे अपने शॉट्स खेलने की आजादी मिली। तो जाहिर है, युवराज सिंह, ब्रायन लारा और यहां तक कि गौती भाई भी इस समय चाहते हैं कि मैं जिस तरह से खेलूं, उसी तरह अपना टैलेंट दिखाऊं और अपने गेम को सपोर्ट करूं।
अभिषेक ने आगे कहा- मैं खुद को व्यक्त करना चाहता था, कप्तान और कोच का विशेष उल्लेख, युवाओं के रूप में उन्होंने हमें जो आजादी दी है वह जबरदस्त है। जब मैं पहली बार भारतीय टीम में आया तो मेरी योजना सरल थी, जैसे मैंने आईपीएल में खेला था, वैसे ही खेलूंगा। बस अपने आप को अभिव्यक्त करें, अपने शॉट्स मारें, यहां तक कि पहली गेंद से मारे।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

