
Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवरों में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने 38.4 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की।
भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल ने 96 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद शुभमन ने पारी के दौरान अपने फेवरेट शॉट का खुलासा किया और बताया कि रोहित शर्मा ने उन्हें बैटिंग को लेकर इनपुट देने में कोई भी संकोच न करने के लिए बोला है।
मैच के बाद शुभमन गिल ने दिया यब बयान
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा,
“मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगा कि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए कुछ तो है। यह उनकी तरफ से (अटैक करने के लिए) एक अच्छा फैसला था। मुझे लगता है कि जब मैं 70 के आसपास बल्लेबाजी कर रहा था, तब मैंने जो पुल मारा, वह मेरा पसंदीदा था। जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, तो पिच थोड़ी दोहरी गति वाली थी। हमने विकेट के स्क्वायर पर रन बनाने की कोशिश की। मैं बस यह जानना चाहता हूं कि रोहित भाई किस तरह से सोच रहे हैं और फिर जो भी इनपुट मेरे पास है, उसे देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे इनपुट देने में संकोच न करने के लिए कहा है।”
अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने भी खेली शानदार पारी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बल्ले से भी शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। भारत ने 19 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद शुभमन और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई। उन्होंने 36 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रन की तूफानी पारी खेली। फिर अक्षर पटेल ने भी घातक फॉर्म दिखाते हुए 47 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन ठोक दिए।
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

