
IND vs ENG (Pic Source-X)
इस समय टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने एक बार फिर से काफी अच्छी शुरुआत की है और इस समय उन्होंने मेजबान के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।
हालांकि तमाम फैंस को इस मैच में गर्मी से काफी परेशानी हो रही है। दरअसल कटक में इस समय काफी गर्मी है और इसकी वजह से फैंस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि फैंस को राहत मिली जब वहां वाटर स्प्रे का छिड़काव हुआ।
इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भी इसकी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया।
The Cuttack stadium staff are spraying water on fans to help them beat the heat. pic.twitter.com/20aAecGO1V
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket12) February 9, 2025
बेन डकेट ने खेली अपनी टीम के लिए बहुमूल्य अर्धशतकीय पारी
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को मेजबान इंडिया ने चार विकेट से अपने नाम किया था। इंग्लैंड को अगर तीन मैच की वनडे सीरीज में बने रहना है तो उन्हें इस समय खेले जा रहे दूसरे वनडे को जीतना बेहद जरूरी हैं। दूसरे वनडे की बात की जाए तो इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाए जबकि फिल साल्ट ने 26 रन का योगदान दिया।
हैरी ब्रूक को शुरुआत तो मिली लेकिन शानदार बल्लेबाज इस मैच में 31 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। भले ही इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट खो दिए हैं लेकिन टीम इस समय काफी अच्छी स्थिति में है और वह मेजबान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे। टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ। यह देखना बेहद जरूरी है कि दूसरे वनडे को कौनसी टीम अपने नाम करती है?
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

