
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस समय कटक के बाराबाती स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 304 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई।
इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ से 22 रन पीछे थे। दिग्गज राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 344 मैच में 10889 रन बनाए थे।
इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने 266 वनडे मैचों में 10868 रन बना लिए थे। खबर लिखे जाने तक वनडे में रोहित शर्मा ने 31 शतक बनाए हैं, जबकि राहुल द्रविड़ के नाम 12 शतक हैं। वनडे में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 463 वनडे मैचों में 18,426 रन हैं।
दूसरे वनडे को भी टीम इंडिया जरूर अपने नाम करना चाहेगी
मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने भारत के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा है। मेहमान टीम की ओर से जो रूट और बेन डकेट ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वहीं भारत के लिए अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। दूसरे वनडे में भी उन्होंने मैच में पकड़ बनाई हुई है। इंग्लैंड को अगर इस वनडे सीरीज में बने रहना है, तो उन्हें दूसरे वनडे को जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान इंडिया 1-0 से आगे है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

