
Aakash Chopra and Abhishek Sharma. (Photo Sourced: X(Twitter/Aakash Chopra and BCCI)
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 79 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अभिषेक शर्मा की इस पारी की जमकर प्रशंसा की है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि अभिषेक शर्मा ने वैसे ही खेला जैसे रोहित शर्मा अपने टी20 क्रिकेट के दिनों में खेला करते थे। बता दें कि, रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
अभिषेक शर्मा को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘अभिषेक शर्मा हम कर्मा पर भरोसा करते हैं, हम शर्मा पर भरोसा करते हैं। यह हम रोहित के लिए कहते थे। अभिषेक को लेकर अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दी होगा लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया है। मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण पारी थी।’
अभिषेक शर्मा काफी दबाव में थे क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए थे: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘अभिषेक शर्मा काफी दबाव में थे क्योंकि वो खेल तो रहे थे लेकिन ज्यादा रन नहीं बना रहे थे। अभिषेक शर्मा के खेलने का यही तरीका है कि वो ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के मारने को देखते हैं। लेकिन अगर आप पावर प्ले में तीन बार आउट हो जाए तो आपको ड्रॉप कर दिया जाता है। आप यशस्वी जायसवाल को देख सकते हैं। वो यह सीरीज खेल सकते थे और कोई भी इस पर सवाल ना उठाता।’
पहले टी20 को जीत कर टीम इंडिया ने पांच मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा के अलावा संजू सैमसन ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बनाए थे जबकि तिलक वर्मा ने 19* रन का योगदान दिया था। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी छाप छोड़ी थी और तीन विकेट झटके थे। वरुण चक्रवर्ती के अलावा हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए थे।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

