
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
6 अक्टूबर को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बांग्लादेश के खिलाड़ी पहले टी20 में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
यह मैच खत्म होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने बड़ा बयान दिया है। बासित अली के मुताबिक बांग्लादेश का भारत से मुकाबला बिल्कुल भी नहीं है और ऐसा भी हो सकता है कि मेजबान सीरीज जीतने के बाद हैदराबाद में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है।
बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘सच्चाई यही है कि बांग्लादेश का भारत से कोई भी मुकाबला नहीं है। यही नहीं दूसरा मैच जीतने के बाद भारत उन बच्चों को भी मौका दे सकते है जो बचे हुए हैं।’
पहले टी20 में भारत के युवा खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 27 रनों की पारी खेली जबकि मेहदी हसन मिराज ने 35* रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके जड़े। Towhid Hridoy ने 12 रन बनाए जबकि रिशाद हुसैन 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। तस्कीन अहमद ने भी 12 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटके। डेब्युटेंट मयंक यादव ने भी चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने भी एक-एक विकेट झटका।
जवाब में टीम इंडिया ने इस मैच को 12 ओवर के भीतर 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। टीम की ओर से संजू सैमसन ने 29 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 29 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 39* रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

