
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए हार्दिक ने 16 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।
विराट कोहली को फैंस ने किया मिस
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद से रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली ने इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हाल ही में भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें यह तीनों धुरंधर मौजूद थे। इस सीरीज के बाद अब रोहित और विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखाई देंगे।
इसी बीच फैंस अपने दोनों स्टार खिलाड़ियों को काफी मिस कर रहे हैं। भारत vs बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच में एक फैन विराट कोहली की जर्सी दिखाते नजर आया। उसका यह संकेत था कि फैंस विराट कोहली को इस फॉर्मेट में काफी याद कर रहे हैं।
Fans with Virat Kohli jersey in Gwalior. pic.twitter.com/0up51VbO8I
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2024
टीम इंडिया की गेंदबाजी रही शानदार
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने खतरनाक गेंदबाजी की, उन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। मयंक यादव, हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मयंक का डेब्यू मैच था। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया साथ ही एक मेडन ओवर भी फेंका।
कब है भारत vs बांग्लादेश दूसरा टी20 मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है तो वह सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

