
Shakib Al Hasan. (Photo Source: Getty Images)
बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और चेन्नई में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के खिलाफ 280 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। अब बांग्लादेश की नजरें कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर हैं, जहां वे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
हालांकि, टीम को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को चोट के कारण निगरानी में रखा गया और उनके कानपुर टेस्ट में खेलने की संभावना पर संदेह है। चेन्नई टेस्ट के दौरान शाकिब के हाथ में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद लगने के बाद उन्हें उंगली में चोट लगी थी। जिसके वजह से उनकी गेंदबाजी बेहद ही खराब रही। वह विकेट निकाल पाने में असफल रहे और काफी काम गेंदबाजी भी की।
बांग्लादेश के चयनकर्ता ने शाकिब का सपोर्ट किया
हाल के हफ्तों में शाकिब अल हसन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है, लेकिन बांग्लादेश के चयनकर्ता हन्नान सरकार के मुताबिक, शाकिब की बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं थी। न्नान सरकार ने डेली स्टार से बातचीत के दौरान कहा।
“शाकिब हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। जब वह प्लेइंग इलेवन में होते हैं, तो हमारी टीम का संतुलन बनाना आसान हो जाता है। मुझे उनकी बल्लेबाजी पसंद आई। उनकी बल्लेबाजी की तुलना दूसरों से करें और उनकी पिछली पारियों से करें, तो वे काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आए। उन्होंने सहजता से खेला और दबाव को अच्छे से संभाला। हां, उन्होंने बड़ा स्कोर नहीं किया, लेकिन वह हमेशा टीम के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण हैं।”
शाकिब ने भारत के खिलाफ दो पारियों में क्रमशः 32 और 25 रन बनाए और कुछ ओवर भी गेंदबाजी की, लेकिन वे खेल पर बड़ा प्रभाव डालने में सफल नहीं हो पाए। इसके अलावा, हन्नान ने यह भी बताया कि शाकिब के हाथ में मैच से पहले कोई दर्द नहीं था और यह समस्या खेल के दौरान ही उभरी।
“हमें शाकिब को अगले मैच के लिए चुनने से पहले हमेशा सोचना पड़ता है और अगले मैच से पहले थोड़ा समय है। हम देखेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है। हम जानते हैं कि उनके हाथ के दर्द पर चर्चा हो रही है। यह दर्द मैच से पहले नहीं था और कई लोगों ने इसे अलग-अलग तरीकों से समझाने की कोशिश की है। लेकिन मैच से पहले हमें फिजियो से 100 प्रतिशत क्लीयरेंस मिला था और उस समय वह पूरी तरह फिट थे।”
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

