
Rajiv Gandhi International Stadium (Photo Source: IPL/BCCI)
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज (12 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती दो मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है और अब सूर्या एंड कंपनी की नजरें बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने पर होगी। ये मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
इस मैच के शुरू होने से पहले अब फैंस के जेहन में सवाल है कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज चुनौती बनेंगे? तो इस आर्टिकल में हम आपको राजीव गांधी स्टेडियम की पिच और वहां की मौसम के बारे में बताएंगे।
IND vs BAN: राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब तक इस मैदान पर भारतीय टीम ने 2 टी20 मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। वहीं, अब इस मैदान पर 5 मैच खेला जा चुका है, जिसमें टॉस की भूमिका काफी अहम रही है। टॉस जीतने वाली टीम यहां रन चेज करना पसंद करती है। अब तक इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को 2 जीत मिली है।
जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 3 मैचों जीत दर्ज की है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है, तो ऐसे में यहां स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो जाएगी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में किसका पलड़ा भारी रहता है? बल्लेबाजों का या गेंदबाजों का?
IND vs BAN: हैदराबाद की वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग की मानें तो भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 के दौरान हैदराबाद में बादल छाए रहेंगे। वहीं, तापमान 23 डिग्री से 26 डिग्री तक रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना 23 फीसदी है, लेकिन मैच के दौरान बारिश के आसार नहीं हैं। इसके अलावा हवा की रफ्तार 24 किलीमीटर प्रतिघंटा रहेगी और ह्यूमिडिटी 89 फीसदी रहने की संभावना है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

