
Team India (Photo Source: X)
हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया, इसके साथ ही उन्होंने तीन मैच की इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। तीसरे टी20 में भारत की जीत के हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने अपने T20I करियर का पहला शतक जड़ते हुए 111 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने इस दौरान T20I क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी खड़ा किया।
संजू ने सूर्या के साथ मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और निर्धारित 20 ओवर में 297 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 164 ही रन बना पाई। भारत ने यह मैच 133 रनों के बड़े अंतर से जीता। इस मैच के खत्म होने के बाद किसे प्लेयर ऑफ द मैच और किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला आइए जानते हैं।
संजू सैमसन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
पहले दो टी-20 में फ्लॉप रहने वाले संजू सैमसन के तीसरे टी20 के लिए टीम में जगह मिलने पर भी सवाल उठ रहे थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने संजू पर भरोसा जताया और सैमसन भी उनके भरोसे पर खरे उतरे। सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में 47 गेंदों पर 11 चौकों के साथ 8 गगनचुंबी छक्के की मदद से 111 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 236.17 का था। संजू सैमसन को इस विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
हार्दिक पांड्या को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज
हार्दिक पांड्या इस सीरीज में एक भी बार 50 रन का आंकड़ा ना छू पाए, लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी कवह प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने पहले टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों में 39, दूसरे टी20 में 19 गेंदों पर 32 तो तीसरे और आखिरी टी20 में 18 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संजू सैमसन (150) के बाद दूसरे पायदान पर रहे। हार्दिक के बल्ले से इस सीरीज में 59 की औसत के साथ 118 रन बनाए, वहीं पहले टी20 में उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर एक विकेट भी लिया था।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

