
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दूबे आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने के साथ ही बीसीसीआई ने शनिवार को उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। दुबे की जगह अब तिलक वर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। शिवम दूबे पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 सीरीज से बाहर हुए हैं।
शिवम दुबे को लेकर बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि, ”ऑलराउंडर शिवम दूबे पीठ की चोट के कारण तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने शिवम की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है। तिलक रविवार सुबह ग्वालियर में टीम से जुड़ेंगे।”
बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड में सूर्यकुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दो बड़े नाम हैं। उनके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम में शामिल रहे अर्शदीप सिंह भी हैं। सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के कारण अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों के पास टीम में जगह पक्की करने का ये बेहतरीन मौका है। अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था। उनके साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे।
टी20 सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश का स्क्वॉड
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

