
KL Rahul (Pic Source-X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल, अनुभवी भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि राहुल हाल में ही कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे।
इस मैच में फैंस को राहुल के बल्ले से भारत की पहली पारी के दौरान 43 गेंदों में 68 रनों की तेजतर्रार पारी देखने को मिली थी। राहुल की इस पारी की बदौलत भारत मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी।
लेकिन कुछ समय पहले जब साल की शुरुआत में युवा सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। तो इसके बाद कुछ फैंस इस बात के कयास लगाने लगे थे कि राहुल की जगह अब सरफराज टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन 32 वर्षीय राहुल पर भारतीय मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया और वह इस भरोसे पर खरे उतरे।
केएल राहुल को लेकर पार्थिव पटेल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही जियो सिनेमा के साथ चर्चा करते हुए राहुल को लेकर पार्थिव ने कहा- मुझे नहीं लगता कि हमें केएल राहुल की क्षमता पर बिल्कुल भी सवाल उठाने की जरूरत है। अगर उनकी अनुपस्थिति में किसी और ने आगे बढ़कर अच्छा प्रदर्शन किया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि राहुल की जगह खतरे में थी। टीम में उनकी जगह को लेकर मुझे कभी संदेह नहीं हुआ।
पार्थिव ने आगे कहा- मुझे लगता है कि जब आपने कहा कि केएल राहुल दबाव में थे, तो मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि आखिर क्यों, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में उनकी सीरीज बहुत अच्छी थी, और चोटिल होने से पहले भी उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी।
तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में राहुल के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो राहुल ने खेले गए दो मैचों में 53 की औसत और 92.98 के स्ट्राइक रेट से कुल 106 रन बनाए, जिसमें एक तेज अर्धशतक भी फैंस को देखने को मिला।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

